तीन लोगों की हत्या करने के बाद शख्स ने अपने घर में लगाई आग, पुलिस कार्रवाई में हुई मौत

america

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, 56 वर्षीय एवर्टन ब्राउन एक पड़ोसी के घर में घुसा और उसने इस्माइल क्विंटानिला (41)पर चाकू से हमला कर और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

वुडलॉन (अमेरिका)। अमेरिका के मैरिलैंड में एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या करने के बाद अपने ही घर में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई में वह भी मारा गया। ‘बाल्टीमोर काउंटी पुलिस विभाग’ ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि यह हमला शनिवार सुबह बाल्टीमोर के आवासीय इलाके में किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, 56 वर्षीय एवर्टन ब्राउन एक पड़ोसी के घर में घुसा और उसने इस्माइल क्विंटानिला (41)पर चाकू से हमला कर और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा पर अमेरिका के 30 से अधिक शहरों में बंगाली समुदाय ने किया प्रदर्शन

विज्ञप्ति में बताया गया कि सारा अलाकोटे (37) हमलावर से बचने के लिए अपने घर से बाहर की ओर भागी, लेकिन ब्राउन ने उसका पीछा किया और उसे कई गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जब दो अन्य पड़ोसी अपने घर से बाहर निकले तो, ब्राउन ने उन पर भी गोलियां चलाईं, जिनमें से एक पड़ोसी सागर घिमिरे (24) की मौत हो गई और दूसरे पीड़ित का उपचार चल रहा है। उसने बताया कि इस बीच, ब्राउन ने अपने घर में भी आग लगा दी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सर्जन जनरल ने मंदिरों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाने की सराहना की

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर पर चार गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं को बाद में ब्राउन के एक वाहन से कई विस्फोटक उपकरण मिले। उन्हें एक पिस्तौल और एक बड़ा चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने अभी हमलावर के हमला करने के पीछे के कारण के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। ब्राउन के पड़ोसियों का कहना है कि उसका व्यवहार पहले से ही आक्रामक था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़