मर्केल ने ब्रेक्जिट सामाधान के लिए ब्रिटेन को दिया 31 अक्टूबर तक का समय

merkel-gives-britain-until-october-31st-for-brexit-solution
[email protected] । Aug 23 2019 5:13PM

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन के पास यूरोपीय संघ से अपनी निर्धारित रवानगी वाले दिन तक का समय है ताकि वह ब्रेक्जिट से बिना किसी सौदे के बाहर निकलने के कारण मचने वाली उथल-पुथल से बच सके। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ब्रिटेन के लिए 30 दिन वाली समय-सीमा तय नहीं की है।

द हेग। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन के पास यूरोपीय संघ से अपनी निर्धारित रवानगी वाले दिन तक का समय है ताकि वह ब्रेक्जिट से बिना किसी सौदे के बाहर निकलने के कारण मचने वाली उथल-पुथल से बच सके। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ब्रिटेन के लिए 30 दिन वाली समय-सीमा तय नहीं की है। 

इसे भी पढ़ें: विवादों में रहने वाले बोरिस की गुस्ताखी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने मेज पर रखा पैर

समझा जाता है कि बुधवार को बर्लिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ मुलाकात के दौरान मर्केल ने आयरिश सीमा “बैकस्टॉप” के विवादित मुद्दे को सुलझाने के लिए 30 दिन का नियम सामने रखा।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश प्रधानमंत्री करेंगे यूरोपीय देशों की राजधानियों का दौरा, ब्रेक्जिट पर होगी बातचीत

मर्केल ने द हेग में डच प्रधानमंत्री मार्क रुट के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने कहा कि आप जो दो या तीन साल में करना चाह रहे हैं, वह आप 30 दिनों में कर सकते हैं या यूं कहें कि आप 31 अक्टूबर तक इसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह 30 दिन की बात नहीं थी बल्कि इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि आप इसे कम समय में भी कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़