मेक्सिको ईंधन पाइपलाइन हादसा में मृतक संख्या बढ़कर 85 हुई

mexico-fuel-pipeline-accident-rises-to-85
[email protected] । Jan 21 2019 12:26PM

गौरतलब है कि हादसा ऐसे समय हुआ है जब मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं।

त्लाहेलिलपन (मेक्सिको)। मध्य मेक्सिको में शुक्रवार को ईंधन की एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने की घटना में मृतक संख्या बढ़कर 85 हो गई है। सैकड़ों लोग शुक्रवार को पाइपलाइन से हो रहे रिसाव से तेल चुराने के लिए जमा थे तभी वहां आग लग गई। संघीय स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज एलोसर ने बताया कि रविवार शाम मृतकों की संख्या बढ़कर 85 हो गई और 58 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती है।

इसे भी पढ़ें- दूसरे अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए स्थान चुन लिया गया: ट्रंप

वहीं 10 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। सैनिकों ने घटना स्थल को चारों ओर से घेर लिया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। गौरतलब है कि हादसा ऐसे समय हुआ है जब मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- मेक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से 73 लोगों की मौत

All the updates here:

अन्य न्यूज़