मैक्सिको में पिछले तीन महीने में हिंसक अपराधों में 7,667 लोगों की हत्या

Mexico Records 7,667 Murder Rate In Three Months
[email protected] । Apr 23 2018 11:24AM

मैक्सिको में हत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वर्ष 2018 की पहली तिमाही में हिंसक अपराधों में 7,667 लोगों की हत्याएं हुई हैं , जो कि पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में हत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वर्ष 2018 की पहली तिमाही में हिंसक अपराधों में 7,667 लोगों की हत्याएं हुई हैं , जो कि पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। मैक्सिको सुरक्षा सेवाओं के अनुसार वर्ष 2017 में इस दौरान 6,406 लोंगों की हिंसक घटनाओं में हत्या की गई। कल जारी किए गए डेटा के अनुसार इस दौरान सबसे खतरनाक महीना मार्च का रहा जिसमें 2,729 लोगों की हत्या की गई। इसके बाद जनवरी में 2,549 और फरवरी में 2,389 हत्याएं हुईं।

नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोहों, तेल चोरी करने, अपहरण, वसूली और अन्य अपराधिक गतिविधियों के दौरान यह हत्याएं हुईं। अभी तक वर्ष 2017 में सबसे अधिक 25,339 लोगों की हत्याएं हुई थी। 10 साल पहले इन आंकड़ों का आकलन शुरू किया गया था। मैक्सिको के एक जुलाई को होने वाले चुनावों की घोषणा करने के बाद से इन हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़