नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करना प्रवासियों को पड़ा भारी, कुवैत सरकार डिपोर्ट कर भेजेगी भारत

Nupur Sharma statement
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 13 2022 1:06PM

विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करेगी और उन्हें वापस डिपोट किया जाएगा। प्रवासियों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का आरोप है जिसकी अनुमति कुवैत में प्रवासियों को नहीं है।

कुवैत सरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करेगी और उन्हें वापस डिपोट किया जाएगा। प्रवासियों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का आरोप है जिसकी अनुमति कुवैत में प्रवासियों को नहीं है। समाचार आउटलेट अरब टाइम्स की तरफ से इस घटना की सूचना दी गई। कुवैत गैर-कुवैतियों को धरना या प्रदर्शन आयोजित करने से रोकता है।

इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामला: नुपुर शर्मा ने भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए मांगा समय

गिरफ्तार किए गए लोगों को भी कुवैत में फिर से प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। कुवैत सरकार ने गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले प्रदर्शनकारियों प्रवासियों को फहील क्षेत्र से गिरफ्तार करने और किसी डिटेंशन सेंटर में लाने के निर्देश दिए थे। अल राय की रिपोर्ट के मुताबिक देश की खुफिया एजेंसी के जासूसों को इन प्रवासियों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ सभी को गिरफ्तार करके डिटेंशन सेंटर लाने की जिम्मेदारी दी गई थी ताकि आरोपियों को उनके देश डिपोर्ट करने के साथ ब्लैक लिस्ट किया जा सके। यानी ये लोग दोबारा कभी कुवैत नहीं जा सकेंगे। वहीं एक सरकारी बयान में ये भी कहा गया है कि कुवैत में बसे सभी प्रवासियों को कुवैत के कानूनों का सम्मान करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: नुपूर शर्मा की टिप्पणी से उठा विवाद देश को कई प्रकार के सबक दे रहा है

अरब टाइम्स द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक भारी-भरकम व्यक्ति को नारे लगाते हुए और दूसरों से ऐसा करने का आग्रह करते हुए, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियों के लिए न्याय की मांग करते हुए दिखाया गया है। आदमी की पहचान अज्ञात बनी हुई है, लेकिन फहील में सड़क के किनारे पर, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, दो दर्जन से अधिक लोगों की भीड़ थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़