शिकागो क्षेत्र में अब तक 400 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं : आव्रजन विभाग

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 20 2025 6:24AM
इस अभियान में अत्यधिक बल प्रयोग के आरोप लगे हैं, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि आव्रजन संबंधी अभियानों के जरिये ट्रंप बड़े पैमाने पर निर्वासन के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।
आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने शुक्रवार को कहा कि उसने दो सप्ताह से भी कम समय पहले ‘ऑपरेशन मिडवे ब्लिट्ज’ शुरू करने के बाद से शिकागो में 400 गिरफ्तारियां की हैं। इससे पहले लॉस एंजिलिस और वाशिंगटन में भी व्यापक स्तर पर ऐसा ही अभियान चलाया गया था।
एक तरफ जहां इस अभियान में अत्यधिक बल प्रयोग के आरोप लगे हैं, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि आव्रजन संबंधी अभियानों के जरिये ट्रंप बड़े पैमाने पर निर्वासन के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












