कोरोना वायरस का असर: भारत-नेपाल सीमा एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से सील

 indian border

कोरोना वायरस के चलते नेपाल ने चीन, भारत से लगती सीमाएं सील कर दी है।अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने सीमा बंद करने के मुद्दे पर रविवार को भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से चर्चा की।

काठमांडू। नेपाल ने कोरोना वायरस के चलते भारत और चीन से लगती अपनी सीमाएं सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद कर दी हैं। देश के वित्त मंत्री युवराज खाटीवाडा ने रविवार रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन देशों (भारत और चीन) से सामान की आपूर्ति रोजाना की तरह होती रहेगी। उन्होंने बताया कि सीमा पार लोगों के आवागमन पर 29 मार्च की मध्यरात्रि तक रोक लगा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, अब तक 481 मामले आये सामने

खाटीवाडा ने कहा, ‘‘सरकार ने दक्षिणी और उत्तरी दोनों सीमाओं को सील करने का फैसला किया है क्योंकि समूचे दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्वी एशिया कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित हैं। लोगों के सीमा पार आवागमन से नेपाल में बीमारी फैलने का बड़ा जोखिम है।’’ अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने सीमा बंद करने के मुद्दे पर रविवार को भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से चर्चा की। दोनों पक्ष कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सहयोग करने पर सहमत हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़