Nepal के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लामिछाने ने नागरिकता अमान्य किये जाने के बाद इस्तीफा दिया

Nepal Deputy PM
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
संसदीय चुनाव लड़ने के लिए एक वैध नागरिकता प्रमाणपत्र पेश नहीं करने के दोषी पाये जाने के बाद नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लामिछाने ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। लामिछाने (48) ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को सौंपा।

संसदीय चुनाव लड़ने के लिए एक वैध नागरिकता प्रमाणपत्र पेश नहीं करने के दोषी पाये जाने के बाद नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लामिछाने ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। लामिछाने (48) ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को सौंपा। शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए लामिछाने ने अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि अब वह उप प्रधानमंत्री नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी का प्रमुख भी अब नहीं हूं।’’ उन्होंने शीर्ष न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘मैं इस देश का नागरिक भी नहीं हूं।’’ लामिछाने को गत वर्ष 25 दिसंबर को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने लामिछाने की संसद सदस्यता रद्द करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जो नागरिकता प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था वह अवैध है। न्यायालय के फैसले में कहा गया है, ‘‘चूंकि रवि लामिछाने ने अमेरिकी नागरिकता छोड़ने के बाद अपनी नेपाली नागरिकता फिर से हासिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की, इसलिए वह प्रतिनिधि सभा का सदस्य बनने के पात्र नहीं हो सकते।’’

लामिछाने अमेरिका में कई वर्ष बिताने के बाद 2014 में अमेरिकी नागरिक के तौर पर नेपाल लौटे थे और एक साल बाद नेपाली पासपोर्ट हासिल किया था। नेपाली कानून के अनुसार, अपनी नागरिकता छोड़ने या विदेशी नागरिकता हासिल करने वाला देश के किसी भी नागरिक की स्वत: ही नेपाली नागरिकता समाप्त हो जाएगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़