मस्जिद पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन करेगा न्यूजीलैंड

new-zealand-will-organize-national-memorial-program-for-victims-of-mosque

यह स्मृति कार्यक्रम क्राइस्टचर्च में होगा। गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के एक श्वेत व्यक्ति ने 15 मार्च को शहर की दो मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ रहे 50 मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया था।

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद नरसंहार के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए 29 मार्च को राष्ट्रीय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह घोषणा की। यह स्मृति कार्यक्रम क्राइस्टचर्च में होगा। गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के एक श्वेत व्यक्ति ने 15 मार्च को शहर की दो मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ रहे 50 मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया था।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में पांच मस्जिदों में तोड़फोड़, आतंकवाद रोधी दस्ते ने जांच शुरू की

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्मृति सेवा क्राइस्टचर्च निवासियों, न्यूजीलैंड वासियों और दुनियाभर के लोगों को एक साथ आकर आतंकवादी हमले के पीड़ितों को सम्मान देने का अवसर मुहैया कराती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभूतपूर्व आतंकवादी हमले के बाद से लेकर अब तक हमारे देश में अत्यधिक शोक का माहौल और प्रेम की भावना है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़