तलाल से निमिषा ने की थी दूसरी शादी...फांसी टलते ही मृतक के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Nimisha
ChatGPT
अभिनय आकाश । Jul 17 2025 1:40PM

तलाल जिसे मारने का आरोप निमिषा पर लगा और उसे फांसी की सजा दी गई। उनके भाई ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तलाल के साथ निमिषा की शादी हुई थी और तीन-चार साल तक ये शादी चली।

निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी। केरल की नर्स यमन जाती है और फिर यमन में उनके ऊपर आरोप लगते हैं कि उन्होंने मर्डर किया है। फिर मामला कोर्ट तक जाता है। आखिरकार परिवार की कोशिशें नाकाम हो जाती है और फांसी की सजा सुना दी जाती। फांसी के लिए 16 तारीख मुकर्र की गई थी। लेकिन फांसी को टाल दिया गया। अब एक नया इंटरव्यू सामने आया है। तलाल जिसे मारने का आरोप निमिषा पर लगा और उसे फांसी की सजा दी गई। उनके भाई ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तलाल के साथ निमिषा की शादी हुई थी और तीन-चार साल तक ये शादी चली। 

इसे भी पढ़ें: Nimisha Priya case: कोई माफी नहीं, बस फांसी दो...सजा पर अड़े मृतक के भाई, निमिषा की मौत टली पर खतरा नहीं!

क्या है पूरा मामला

निमिषा प्रिया, केरल के पलक्कड़ की रहने वाली एक प्रशिक्षित नर्स हैं, जो 2008 में काम के लिए यमन गई। सना के एक सरकारी अस्पताल में नौकरी मिली और 2011 में शादी के लिए भारत लौटकर टॉमी थॉमस से विवाह किया। बेटी के जन्म के बाद पति भारत लौट आए, जबकि निमिषा ने यमन में निजी क्लीनिक खोलने का फैसला किया। नियमों के तहत उन्हें एक स्थानीय साझेदार की जरूरत थी, जिसके लिए उनकी मुलाकात महदी से हुई। इस दौरान यमन गृहयुद्ध की चपेट में था, लेकिन निमिषा ने भारत वापस न आकर वहीं रहने का निर्णय लिया। परिजनों के मुताबिक, महदी ने निमिषा की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसे पत्नी बताया और पासपोर्ट जब्त कर उसे प्रताड़ित करने लगा। बाद में महदी की मौत हो गई और आरोप लगा कि निमिषा ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी। अब वह यमन की जेल में मौत की सजा का सामना कर रही है। 16 जुलाई को निमिषा को फांसी होनी थी लेकिन भारत सरकार और केरल के प्रभावशाली सुन्नी मुस्लिम नेता कथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार रे हस्तक्षेप से फांसी टली। 

इसे भी पढ़ें: Nimisha Priya Execution: भारत के ग्रैंड मुफ्ती की एंट्री, रुक गई निमिषा की फांसी, कौन हैं अबूबक्कर मुसलियार

तलाल के भाई ने क्या दावा किया

तलाल के भाई ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि निमिषा को माफ नहीं करेंगे और परविरा किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है। खुदा के कानून के जरिए सजा होनी चाहिए और इससे कम में हम नहीं मानने वाले हैं। निमिषा प्रिया का शारिरिक मानसिक शोषण नहीं किया गया था। न ही निमिषा का पासपोर्ट जब्त किया गया और न ही उन्हें परेशान किया गया। उन दोनों ने एक दूसरे को जाना और फिर उन्होंने एक मेडिकल कॉलेज खोला। फिर उनकी शादी हुई और तीन चार साल तक वो इस रिश्ते में रहे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़