चीन के कोयले खदान में हुई दुर्घटना, 9 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ की सोमवार को प्रकाशित खबर के अनुसार भूकम्प के बाद कोयले की खान में कर्मी फंस गए । खान का प्रबंधन जिउताई शहर के ‘जिलिन लोंग्जीआबाओ माइनिंग कॉ.’ के तहत आता है।
बीजिंग। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में भूकम्प से कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में नौ लोगों की जान चली गई और अन्य 10 लोग घायल हो गए। समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ की सोमवार को प्रकाशित खबर के अनुसार भूकम्प के बाद कोयले की खान में कर्मी फंस गए । खान का प्रबंधन जिउताई शहर के ‘जिलिन लोंग्जीआबाओ माइनिंग कॉ.’ के तहत आता है।
Nine killed in NE China's coal mine incident https://t.co/NnbBqAcumf
— CGTN (@CGTNOfficial) June 9, 2019
इसे भी पढ़ें: हांगकांग में चीन प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई
घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के अनुसार इस मामले की जांच जारी है।
अन्य न्यूज़












