नहीं सुलझने वाला यूक्रेन संकट ! पुतिन बोले- विवाद को समाप्त करने के लिए शांति योजना की कोई संभावना नहीं

Vladimir Putin
प्रतिरूप फोटो

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति योजना की कोई संभावना नहीं है। व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर विचार कर रहा है।

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति योजना की कोई संभावना नहीं है। हालांकि अमेरिका ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की ठान ली है। इसके बाद भी यूक्रेन संकट को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन की बैठक होने की संभावना जताई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की तत्काल संघर्ष विराम की अपील, NATO बोला- जंग को रोकना हमारी प्राथमिकता 

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी अपने रूसी समकक्ष के साथ बैठक कर इस संकट का समाधान निकालना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने कहा था कि मैं नहीं जानता कि रूस के राष्ट्रपति क्या चाहते हैं। इसलिए मैं उन्हें मुलाकात का प्रस्ताव देता हूं।

अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी 'एफपी' के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति योजना की कोई संभावना नहीं है। व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर विचार कर रहा है।

परमाणु ड्रिल से बढ़ा तनाव

रूस ने शनिवार को पड़ोसी देश बेलारूस में परमाणु ड्रिल की और काला सागर तट के पास उसके नौसैनिकों का युद्धाभ्यास चल रहा है। अमेरिका और कई यूरोपीय देशों ने आशंका जताई है कि रूस हमला करने के बहाने तलाश रहा है। पश्चिमी देशों ने हमले की स्थिति में तत्काल प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी है। हालांकि रूस का कहना है कि सेना की बढ़ोतरी हमेशा से युद्धाभ्यास के लिए रही है। इससे यूक्रेन क्या किसी भी देश को कोई भी खतरा नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्र छात्राएं स्पेशल फ्लाइट से जल्द लौटेंगे वापस, नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात 

उल्लेखनीय है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया। उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है। साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़