इक्वाडोर में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में किसी को नहीं मिली जीत

[email protected] । Feb 20 2017 11:27AM

इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के चुनाव के आंशिक नतीजों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वामपंथी उम्मीदवार लेनिन मोरेनो को पहले दौर में ही सीधे चुनाव जीतने के लिए बढ़त नहीं मिल पाई।

क्विटो। इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के चुनाव के आंशिक नतीजों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वामपंथी उम्मीदवार लेनिन मोरेनो को पहले दौर में ही सीधे चुनाव जीतने के लिए आवश्यक बढ़त नहीं मिल पाई जिसके बाद अब चुनाव का अगला दौर होगा जिसमें विजेता का चयन होगा। राष्ट्रीय चुनाव परिषद के अध्यक्ष जुआन पाब्लो पोजो ने रविवार को टेलीविजन पर की गई घोषणा में कहा कि 51.8 प्रतिशत मतों की गणना के बाद मोरेनो को 38.26 प्रतिशत मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गुइलेरमो लासो को 29.86 प्रतिशत मत मिले।

सीधे जीत हासिल करने के लिए और रनऑफ (अगले दौर में जाने) से बचने के लिए मोरेना को 40 प्रतिशत से अधिक मतों और अपने प्रतिद्वंद्वी पर 10 अंकों की बढ़त की आवश्यकता है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने कहा कि लातिन अमेरिका को आव्रजन एवं व्यापार पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख का सामना करने के लिए मजबूत वामपंथी आंदोलन की आवश्यकता है। दूसरी ओर, लासो ने नवंबर में ट्रंप की जीत के बाद से वाशिंगटन के साथ मिलकर काम करने इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि वह इक्वाडोर के लंदन दूतावास में रह रहे विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे की शरण समाप्त कर देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़