उत्तर कोरिया में कोरोना से मचा हाहाकार, किम जोंग उन ने कहा- इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा देश

kim jong
ANI
निधि अविनाश । May 14 2022 10:22AM

उत्तर कोरिया में अब तक कोविड से 12 लोगों की मौत हो गई है। बताते चले कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पहली कोरोना वायरस मौत की सूचना दी और बताया कि देश में शुक्रवार को केवल 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।देश में कोविड अमोक्रॉन वेरिएंट फैलने के बाद किम ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने केसीएनए समाचार एजेंसी के हवाले से एक बयान जारी किया है। किम ने कहा कि कोविड-19 के देश में तेजी से फैलने के बाद उत्तर कोरिया सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि देश को कोरोना वायरस के खिलाफ नियमों का लागू करना होगा जिससे बीमारी के प्रसार को रोकने में बढ़ावा मिल सके। केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार, देश में 17,400 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमणों की कुल संख्या 520,000 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में मानवाधिकार की बिगड़ती स्थिति पर यूएनएचआरसी में मतदान से दूर रहा भारत

उत्तर कोरिया में अब तक कोविड से 12 लोगों की मौत हो गई है। बताते चले कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पहली कोरोना वायरस मौत की सूचना दी और बताया कि देश में शुक्रवार को केवल 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। देश में कोविड अमोक्रॉन वेरिएंट फैलने के बाद किम ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़