उत्तर कोरिया ने किया आईसीबीएम इंजन का सफल परीक्षण

[email protected] । Apr 9 2016 10:40AM

उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के लिए डिजाइन किए गए एक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

सोल। उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के लिए डिजाइन किए गए एक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए की खबर के अनुसार, इस इंजन से उत्तर कोरिया ने अमेरिकी भूभाग पर परमाणु हमला करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।

परीक्षण पर नजर रखने वाले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के हवाले से कहा गया कि अब उत्तर कोरिया और अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियारों से लैस नए तरह के अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट से हमला कर सकता है और अपने हमला क्षेत्र से अमेरिकी भूभाग सहित धरती पर किसी भी दुश्मन का खात्मा कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़