‘आशावाद और हास्यबोध’ जॉनसन को स्वस्थ होने में मदद करेगा: पुतिन

Putin

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की मंगलवार को कामना की।

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की मंगलवार को कामना की। उन्होंने कहा कि उनका ‘‘आशावाद और हास्यबोध’’ उन्हें इस बीमारी से उबरने में उनकी मदद करेगा।

पुतिन ने जॉनसन को भेजे एक संदेश में कहा, ‘‘मैं इस कठिन समय में आपके लिए अपना समर्थन जाहिर करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपकी ऊर्जा, आशावाद और हास्यबोध इस बीमारी को पराजित करने में आपकी मदद करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़