आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के बिना नहीं हटेगी पाक पर लगी रोक: ट्रंप

pakistan-is-not-in-favor-of-lifting-the-ban-on-defense-assistance
[email protected] । Jul 23 2019 11:23AM

अपने ‘ओवल ऑफिस’ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पहली बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि हम लोग कई साल से पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता दे रहे हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को संकेत दिया कि वह पाकिस्तान के लिये रक्षा सहायता पर लगी रोक को तब तक हटाने के इच्छुक नहीं हैं जब तक कि वह आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ उसकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हो जाते। अपने ‘ओवल ऑफिस’ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पहली बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि हम लोग कई साल से पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता दे रहे हैं। समस्या यह है कि पाकिस्तान हमारे लिये कुछ नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के दावे को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज, कहा- पीएम मोदी ने कभी मध्यस्थता को नहीं कहा

हालांकि ट्रम्प ने फौरन साफ किया कि यह इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले की बात थी। उन्होंने कहा कि वे (पाकिस्तान) वाकई में बहुत विनाशकारी थे। वे हमारे खिलाफ जा रहे थे और हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं। करीब डेढ़ साल पहले मैंने इस 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता को खत्म कर दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़