क्या हुआ ऐसा, बलूचिस्तान में कपड़े उतार भागे पाकिस्तानी सैनिक, भारत भी हैरान

Balochistan
@miryar_baloch
अभिनय आकाश । Aug 19 2025 6:45PM

दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के सैनिक अपने कपड़े उतराकर बलूचिस्तान से भाग गए हैं। मशहूर बलूच एक्टिविस्ट मीर यार बलूच ने दावा किया है कि पाकिस्तान बुरी तरह से जंग हार रहा है। बलूचों ने पाकिस्तानी सैनिकों से कहा है कि तुम हमारी जमीन पर आओगे तो अपनी मर्जी से लेकिन जाओगे हमारी मर्जी से।

11 अगस्त को बलूचिस्तान के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और उसके संगठन मजीद ब्रिगेड को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) के रूप में नामित किया, जिसमें आतंकवाद का मुकाबला करने की उसकी प्रतिबद्धता का हवाला दिया गया। लेकिन अब बलूचिस्तान से एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के सैनिक अपने कपड़े उतराकर बलूचिस्तान से भाग गए हैं। मशहूर बलूच एक्टिविस्ट मीर यार बलूच ने दावा किया है कि पाकिस्तान बुरी तरह से जंग हार रहा है। बलूचों ने पाकिस्तानी सैनिकों से कहा है कि तुम हमारी जमीन पर आओगे तो अपनी मर्जी से लेकिन जाओगे हमारी मर्जी से। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के चक्‍कर में पड़े मुनीर को झटका, पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने 'खेल' ही पलट दिया

मीर यार बलूच ने तस्वीर डाल कर दावा किया है कि अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तान सैनिक अपने कपड़े छोड़कर भाग रहे हैं। ताकी उनकी कोई पहचान न कर पाए और वो बलूचिस्तान से जिंदा पाकिस्तान लौट पाए। बलूचिस्तान पर ट्रंप की नजर पड़ चुकी है। ऐसे में भारत और रूस को मिलकर बलूचिस्तान के बारे में सोचना होगा नहीं तो बहुत बड़ी मुसीबत आ जाएगी। दरअसल, 1990 के दशक में तेल को लेकर जो जंग मिडिल ईस्ट में शुरू हुई थी वैसी ही जंग इस बार बलूचिस्तान में शुरू हो गई है। लेकिन इस बार लड़ाई तेल की नहीं बल्कि रेयर अर्थ एलिमेंट की है। 20वीं शताब्दी तेल के नाम थी लेकिन कहा जा रहा है कि 21वीं शताब्दी रेयर अर्थ मिनिरल्स के नाम होगी। बलूचिस्तान इस वक्त रेयर अर्थ एलिमेंट के ढेर पर बैठा है। इस खजाने में अमेरिका को भी हिस्सा चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: भारत के डर से ईरान सीमा में जा छुपी मुनीर की आर्मी, पाक सेना की करतूत देख चौंक गई दुनिया

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए), आईएसआईएस-खोरासन और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से खतरा है। पिछले दिनों इस्लामाबाद में आयोजित अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद-रोधी वार्ता के बाद बोलते हुए, मार्गरेट मैकलियोड ने कहा कि दोनों देशों ने सभी प्रकार के आतंकवाद से निपटने के अपने संयुक्त संकल्प की पुष्टि की है और बढ़ते खतरों से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की है। अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की सफलता की सराहना करता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़