ग्रह के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है पेरिस जलवायु समझौता: ओबामा

[email protected] । Oct 6 2016 3:20PM

जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के 30 दिनों में लागू हो जाने के समाचार का स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे भावी पीढ़ियों के लिए ग्रह की रक्षा करने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण मोड़’’ करार दिया है।

वाशिंगटन। जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के 30 दिनों में लागू हो जाने के समाचार का स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे भावी पीढ़ियों के लिए ग्रह की रक्षा करने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण मोड़’’ करार दिया है। ओबामा ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में कल कहा, ‘‘भावी पीढ़ियों के लिए हमारे ग्रह की रक्षा करने की जंग में यह एक ऐतिहासिक दिन है.. दुनिया ने पेरिस समझौते को प्रभावी करने के लिए आवश्यक सीमा को आज आधिकारिक रूप से पार कर लिया। यदि हम इस समझौते के तहत प्रतिबद्धताओं का पालन करते हैं, इतिहास इसे हमारे ग्रह के लिए एक अहम मोड़ के रूप में दर्ज करेगा।’’ 

ओबामा ने कहा कि केवल पेरिस समझौते से जलवायु संकट समाप्त नहीं हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम समझौते में बताए गए हर लक्ष्य को पूरा कर भी लेते हैं, तब भी हम उस सफलता का एक हिस्सा ही हासिल कर पाएंगे जो हमें हासिल करनी है लेकिन यह समझौता जलवायु परिवर्तन के कुछ सबसे खराब परिणामों को टालने या उनसे बचने में मदद करेगा।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘यह समय के साथ खतरनाक कार्बन उत्सर्जन कम करने में देशों की मदद करेगा। यह समझौता पारदर्शिता की मजबूत प्रणाली के तहत तकनीकी विकास जैसे लक्ष्यों को तय करता है। यह प्रणाली हर देश को सभी अन्य देशों की प्रगति के मूल्यांकन की अनुमति देती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और यह संकेत देकर कि हमारा भविष्य यह होने वाला है-- एक स्वच्छ उर्जा वाला भविष्य-- यह समझौता पहले कभी नहीं देखे गए स्तर पर उच्च तकनीक, कम कार्बन निवेश एवं नवाचार विकसित करने की दिशा में कारोबारों, वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों के लिए द्वार खोल देगा।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़