कोविड-19 पर पोम्पियो ने की भारत के साथ चर्चा, वीडियो कॉन्फ्रेंस में 4 अन्य देश भी हुए शामिल

pompeo

विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा, ‘‘उन्होंने अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने और गलत सूचनाओं से निपटने में करीबी सहयोग की अहमियत पर जोर दिया। साथ ही भविष्य में महामारियों को फैलने से रोकने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकताओं पर भी बल दिया।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील,इजराइल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की है। विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा, ‘‘पोम्पिओ और उनके समकक्षों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में करीबी समन्वय की महत्ता पर चर्चा की।’’ 

इसे भी पढ़ें: 'दुनिया नस्लवाद पर आँख नहीं मूंद सकती' जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर बोले पोप फ्रांसिस

ओर्टागस ने कहा, ‘‘उन्होंने अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने और गलत सूचनाओं से निपटने में करीबी सहयोग की अहमियत पर जोर दिया। साथ ही भविष्य में महामारियों को फैलने से रोकने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकताओं पर भी बल दिया।’’ ट्रम्प प्रशासन का कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से संबंधित मुद्दों पर ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, इजराइल और दक्षिण कोरिया के साथ करीबी सहयोग है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़