प्रिंस चार्ल्स और कैमिला ने क्यूबा की पहली आधिकारिक यात्रा शुरू की

prince-charles-and-camilla-launched-cuba-first-official-trip
[email protected] । Mar 25 2019 11:03AM

ब्रिटिश शाही परिवार का जोड़ा हवाना पहुंचा और उन्होंने औपनिवेशिक आजादी के हीरो जोस मार्टी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस स्मारक के समीप ही गुरिल्ला लड़ाके चे ग्वेरा समेत प्रमुख समाजवादी क्रांतिकारियों की बड़ी तस्वीरें लगी है।

हवाना। प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने ब्रिटेन के शाही परिवार की ओर से क्यूबा की पहली आधिकारिक यात्रा शुरू की। इस यात्रा को ट्रंप प्रशासन की इस कम्युनिस्ट द्वीप को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की रणनीति के प्रति असहमति का प्रदर्शन माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में गहराया संकट, अब सरकार ने गुइदो के शीर्ष सहायक को किया गिरफ्तार

ब्रिटिश शाही परिवार का जोड़ा हवाना पहुंचा और उन्होंने औपनिवेशिक आजादी के हीरो जोस मार्टी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस स्मारक के समीप ही गुरिल्ला लड़ाके चे ग्वेरा समेत प्रमुख समाजवादी क्रांतिकारियों की बड़ी तस्वीरें लगी है।

इसे भी पढ़ें: मिस्र ने मीडिया और सोशल नेटवर्कों पर कड़े किए प्रतिबंध

शाही दंपति अगले दो दिनों में ऐतिहासिक स्थलों, एक सौर पार्क, ऑर्गेनिक फार्म और बायोमेडिकल शोध केंद्र का दौरा करेगा और उद्यमियों से मुलाकात करेगा तथा राष्ट्रपति माइगेल डियाज कैनल के साथ रात्रिभोज में शामिल होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़