अफगानिस्तान में भारत की भागीदारी को प्रोत्साहनः अमेरिका

[email protected] । Apr 12 2016 11:17AM

अमेरिका अफगानिस्तान में भारत की सक्रिय भागीदारी और इस युद्ध प्रभावित देश में राजनीतिक स्थिरता एवं आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने में उसकी अहम भूमिका को प्रोत्साहित करता है।

वाशिंगटन। एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान में भारत की सक्रिय भागीदारी और इस युद्ध प्रभावित देश में राजनीतिक स्थिरता एवं आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने में उसकी अहम भूमिका को प्रोत्साहित करता है। विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘‘हम एक स्थायी एवं समृद्ध क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में भारत की भूमिका और व्यापारिक संबंधों, सुरक्षा एवं विकास में सहायता समेत अफगानिस्तान सरकार और उसके लोगों को दिए गए भारत के समर्थन की निश्चित ही सराहना करते हैं।’’

टोनर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम भारत की भागीदारी को हमेशा प्रोत्साहित करेंगे, यह क्षेत्र के लिए अच्छा है, यह क्षेत्र की समृद्धि के लिए अच्छा है, यह क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है और यह क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता के लिए अच्छा है।’’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिक ओल्सन भारत सरकार एवं नागरिक समाज के नेताओं से मिलने के लिए और अफगानिस्तान की सरकार एवं सुरक्षा बलों के साथ-साथ अफगान नेतृत्व वाली अफगान सेना की शांति प्रक्रिया को समर्थन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली आए थे। भारत ने अफगानिस्तान को एक स्वतंत्र एवं समृद्ध राष्ट्र का उसका सपना पूरा करने में उसे हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काबुल में 4 करोड़ डॉलर से बनी भारतीय दूतावास की नई इमारत के उदघाटन के दौरान दिए भाषण में कहा था, ‘‘भारत हमेशा अफगानिस्तान का पहला रणनीतिक सहयोगी रहेगा। और हम हमेशा अफगान जनता के एक मजबूत, स्वतंत्र, एकजुट और समृद्ध अफगानिस्तान के उस सपने को साझा करेंगे, जिसके लिए बहुत से अफगान लोगों ने बहुत से बलिदान दिए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़