प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया राष्ट्रपति का आवास, घर छोड़कर भागे गोटबाया राजपक्षे

Gotabaya Rajapaksa
creative common
अभिनय आकाश । Jul 9 2022 1:32PM

प्रदर्शकारियों ने राष्ट्रपति के आवास को घेर लिया।समाचार एजेंसी एएफपी ने एक रक्षा सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शनिवार को उनके आवास को घेरने के बाद अपने घर से भाग गए हैं।

श्रालंका का राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। महिंद्रा राजपक्षे सरकार के इस्तीफे के बाद 73 वर्षीय नेता को देश में सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका का 26वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। लेकिन लोगों का गुस्सा राजपक्षे परिवार पर कम नहीं हुआ। राष्ट्रपति पद पर काबिज महिंद्रा के भाई गोटाबाया राजपक्षे को लेकर प्रदर्शन जारी है। अब खबर है कि प्रदर्शकारियों ने राष्ट्रपति के आवास को घेर लिया।समाचार एजेंसी एएफपी ने एक रक्षा सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शनिवार को उनके आवास को घेरने के बाद अपने घर से भाग गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: आईएमएफ को अगस्त तक ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम सौंपेगा श्रीलंका : प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

श्रीलंका स्थित डेली मिरर ने बताया कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के आवास में घुस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किले में राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स लगाकर पहुंच गए हैं और पुलिस को इलाके से पीछे हटते देखा गया है। हवा में गोलियां चलने की आवाज सुनी जा रही थी और आंसू गैस के लगातार गोले दागे जा रहे थे।" गौरतलब है कि श्रीलंका में शीर्ष वकीलों के संघ, मानवाधिकार समूहों और राजनीतिक दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले कर्फ्यू हटा लिया है। ये कर्फ्यू सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिए कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सात संभागों में लगाया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़