New Zealand में Bharatvanshi की डेयरी दुकान पर लुटेरों का हमला; नकदी, सिगरेट लेकर फरार

Robbers attack
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ अखबार के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी ऑकलैंड के उपनगर कौरिलैंड्स में उरेश पटेल के डेयरी स्टोर में चोर घुस गए और काउंटर को तोड़कर सिगरेट चुरा ले गए।

न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के व्यवसायी की डेयरी दुकान पर लुटेरों ने हमला कर सिगरेट और नकदी चुरा ली। मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली। न्यूजीलैंड में भारतवंशी समुदाय के सदस्यों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ हाल में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ अखबार के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी ऑकलैंड के उपनगर कौरिलैंड्स में उरेश पटेल के डेयरी स्टोर में चोर घुस गए और काउंटर को तोड़कर सिगरेट चुरा ले गए।

अखबार ने पटेल के हवाले से कहा है, ‘‘तीन बच्चे अंदर आए और एक काउंटर पर कूद गया। दूसरी तरफ से दो और आए और कैश रजिस्टर ले गए।’’ पटेल ने कहा, ‘‘मैंने अपनी पत्नी और बेटी को चिल्लाते हुए सुना। मैं बाहर भागा और उनमें से एक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझ पर हमला किया और भाग गया।’’ पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया और एक को लोगों ने एक दुकान पर पकड़ लिया। दो महीने पहले भी भारतीय मूल के व्यापारियों की दो डेयरी दुकानों पर हथियारों से लैस लुटेरों ने हमला किया था।

हालिया समय में देश में छोटे व्यापारियों के खिलाफ हिंसा और अपराध की घटनाएं बढी हैं और भारतीय मूल के व्यापारी मुख्य निशाना रहते हैं। पिछले साल दिसंबर में, ऑकलैंड में मेलरोज रोड पर एक डेयरी के मालिक अजीत पटेल ने कहा था कि बेसबॉल बैट के साथ पांच नकाबपोश लोग उनकी दुकान में घुस आए और उन पर हमला किया। पिछले महीने, भारतीय मूल के 34 वर्षीय डेयरी कर्मचारी, जनक पटेल की सैंड्रिंघम में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़