Russia ने 44 ड्रोन्स के जरिए किया हमला, यूक्रेन ने 34 को मार गिराने का किया दावा

Russia
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 28 2023 4:51PM

किपर ने टेलीग्राम पर कहा कि हमारे वायु रक्षा बलों ने उत्कृष्ट काम किया। कोई मार या विनाश नहीं। कोई हताहत नहीं हुआ। गिरे हुए शहीद के मलबे के परिणामस्वरूप सूखी घास पर केवल कुछ छोटी आग लगी थी।

यूक्रेन की वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने रूस द्वारा रात भर लॉन्च किए गए 44 शहीद ड्रोनों में से 34 को मार गिराया, जबकि एक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि हमले के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सेना ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि लड़ाकू विमान, विमान भेदी मिसाइल इकाइयां और मोबाइल फायर ग्रुप हमले को विफल करने के लिए लगे हुए थे। ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने कहा कि उनका क्षेत्र मुख्य निशाना था, लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: मदद दे देकर थक चुके हैं Zelensky के मददगार देश, क्या अब Putin को मिलने वाली है निर्णायक बढ़त

किपर ने टेलीग्राम पर कहा कि हमारे वायु रक्षा बलों ने उत्कृष्ट काम किया। कोई मार या विनाश नहीं। कोई हताहत नहीं हुआ। गिरे हुए शहीद के मलबे के परिणामस्वरूप सूखी घास पर केवल कुछ छोटी आग लगी थी। यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह क्षेत्र ओडेसा को जुलाई से रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों का सामना करना पड़ा है, जब रूस ने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले अनाज निर्यात समझौते को छोड़ दिया था, जिसने कीव को अपना अनाज विदेश भेजने की अनुमति दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़