भारत की स्ट्राइक के बाद शहबाज शरीफ ने लगाई शांति की गुहार, भारत ने किया खारिज

Shehbaz
ANI
अभिनय आकाश । May 16 2025 6:12PM

शहबाज के साथ एयरबेस पर उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी थे।

भारत के साथ टकराव में हार का सामना करने के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को बातचीत का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात देश के पंजाब प्रांत में कामरा एयरबेस के दौरे के दौरान कही, जहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम शांति के लिए भारत से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि शांति की शर्तों में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है। हालांकि, भारत ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख हमेशा इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग रहे हैं और रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारत की स्ट्राइक में तबाह जैश हेडक्वार्टर को दोबारा बनवाएगा पाकिस्तान, मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये का मुआवजा

शहबाज के साथ एयरबेस पर उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी थे। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को समाप्त करने के लिए बनी सहमति के बाद प्रधानमंत्री का रक्षा सुविधा का यह दूसरा दौरा था। ध्यान रहे कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: Trump के Pakistan प्रेम का कारण सामने आया, US की जिस कंपनी के साथ पाक ने करार किया उसमें ट्रंप परिवार की 60% हिस्सेदारी है

इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला करने के बाद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को शहबाज ने सियालकोट में पसरूर छावनी का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। 

Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़