शारजाह में केरल की महिला की संदिग्ध मौत, 15 दिन में दूसरा केस

कोल्लम में दहेज निषेध अधिनियम के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, अथुल्या को शादी में सोना और दोपहिया वाहन दहेज में दिया गया था, लेकिन उसे लेकर प्रताड़ना की जाती रही। आरोप है कि अथुल्या की हत्या गला घोंटकर, पेट पर लात मारकर और सिर पर प्लेट से वार कर की गई। सतीश को दुबई की कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। दोनों की शादी को 12 साल हो चुके थे और उनकी एक बेटी है।
केरल के कोल्लम की एक 29 वर्षीय महिला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई। उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दहेज के लिए उसे परेशान किया था। अतुल्य शेखर, जिनकी शादी 2014 में कोल्लम निवासी सतीश से हुई थी, शारजाह स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। उसकी माँ ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि सतीश ने 18 और 19 जुलाई के बीच उसका गला घोंटा, उसके पेट पर लात मारी और उसके सिर पर प्लेट से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: The United States से लेकर The Great Britain तक की भद पिटवाकर 39 दन बाद F-35B ने भरी उड़ान, भारत का जताया आभार
कोल्लम में दहेज निषेध अधिनियम के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, अथुल्या को शादी में सोना और दोपहिया वाहन दहेज में दिया गया था, लेकिन उसे लेकर प्रताड़ना की जाती रही। आरोप है कि अथुल्या की हत्या गला घोंटकर, पेट पर लात मारकर और सिर पर प्लेट से वार कर की गई। सतीश को दुबई की कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। दोनों की शादी को 12 साल हो चुके थे और उनकी एक बेटी है।
इसे भी पढ़ें: मुर्दा समझ झाड़ी में फेंकने जा रही थी पुलिस, चोर कोलप्पन ने बचाई जान, जानें 101 साल की उम्र में आखिरी सांस लेने वाले कामरेड वीएस की दास्तां
पिछले हफ्ते भी कोल्लम की एक अन्य महिला विपंचीका मणि और उनकी बेटी वैभवी की मौत का यह मामला 8 जुलाई 2025 को सामने आया था। घटना यूएई के शारजाह के अल नाहदा इलाके की है, जहां विपंचीका ने अपने अपार्टमेंट में अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
अन्य न्यूज़













