तालिबान ने भारत के साथ लगती सीमाओं पर हमले की साजिश रची

[email protected] । Aug 12 2016 5:35PM

स्वतंत्रता दिवस के आसपास भारत से लगती वाघा और गंदा सिंह सीमाओं पर दो तालिबान आत्मघाती हमलावरों द्वारा आतंकी हमला किए जाने की आशंका प्रकट की गयी है।

लाहौर। पाकिस्तान की शीर्ष आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने दो अलर्ट जारी किए हैं और स्वतंत्रता दिवस के आसपास भारत से लगती वाघा और गंदा सिंह सीमाओं पर दो तालिबान आत्मघाती हमलावरों द्वारा आतंकी हमला किए जाने की आशंका प्रकट की है। नेशनल काउंटर टेरेरिज्म अथॉरिटी ने पाकिस्तान रेंजर्स के पंजाब महानिदेशक, गृह विभाग और पंजाब पुलिस प्रमुख से लोगों एवं सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय करने को कहा है।

सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है, ‘‘तहरीक-ए-तालिबान का फजलुल्लाह ग्रूप 13, 14 या 15 अगस्त को लाहौर में वाघा सीमा और कसूर में गंदा सिंह सीमा पर परेड को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है।’’ पत्र में यह भी कहा गया है कि दो आत्मघाती बम हमलावरों को इन दोनों स्थानों पर हमले के लिए भेजा गया है। उसमें कहा गया है, ‘‘किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूर्ण सतर्कता और उच्च सुरक्षा उपाय अपनाने सुझाव दिया गया है।’’

पंजाब के गृह विभाग ने भी यह कहते हुए अलर्ट जारी किया है कि कम से कम 16 आत्मघाती हमलावर पंजाब प्रांत में घुस गए हैं जो स्वतंत्रता दिवस के सिलसिले में जनसभाओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। उसके बाद पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई तेज कर दी है और कई संदिग्ध गिरफ्तार किए हैं। लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया, ‘‘पुलिस ने 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है और शहर में तथा सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नवंबर, 2014 में वाघा सीमा पर आतंकवादी हमले में बच्चों एवं सुरक्षाकर्मियों समेत 60 से अधिक लोग मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़