आतंकियों ने पाक में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया

पाकिस्तान के क्वेटा में आतंकियों ने रात एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर कम से कम सात पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और कथित रूप से कुछ पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया।

कराची। पाकिस्तान के क्वेटा में आतंकियों ने रात एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर कम से कम सात पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और कथित रूप से कुछ पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। द डॉन की खबर के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे सराइब रोड इलाके में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल पर पांच से छह आतंकवादियों ने हमला किया।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।हॉस्टल में करीब 500 कैडेट के होने की बात कही जा रही है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़