अमेरिका चुनिंदा बांग्लादेशी ब्लॉगरों को शरण देने पर कर रहा विचार

[email protected] । Apr 8 2016 5:23PM

बांग्लादेश में एक के बाद एक कई धर्मनिरपेक्ष लेखकों और कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह कुछ चुनिंदा ब्लॉगरों को शरण देने पर विचार कर रहा है।

वाशिंगटन। बांग्लादेश में एक के बाद एक कई धर्मनिरपेक्ष लेखकों और कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह कुछ चुनिंदा ब्लॉगरों को शरण देने पर विचार कर रहा है, जिनके ऊपर खतरा बना हुआ है। विदेश विभाग के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि उन चुनिंदा ब्लॉगरों को शरण देना एक विकल्प है जिनकी जान लगातार खतरे में है उसने विस्तृत जानकारी के लिए होमलैंड सुरक्षा विभाग का जिक्र किया। अमेरिका अधिकारी की ये टिप्पणी बांग्लादेश में हिंसक इस्लामी अतिवादियों के खिलाफ बोलने के कारण एक विधि छात्र की ‘‘नृशंस हत्या’’ के बाद आयी है।

कट्टरपंथी इस्लामियों के बारे में फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर संदिग्धों आतंकवादियों ने बुधवार की रात ढाका के सूत्रपुर इलाके में नजीमुद्दीन समद की हत्या कर दी। वह जगन्नाथ विश्वविद्यालय के विधि विभाग में स्नातकोत्तर का छात्र था। टोनर ने हमले की निंदा की और बांग्लादेश के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग नजीमुद्दीन समद के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और हिंसक कट्टरपंथ के खिलाफ संघर्ष के लिए बांग्लादेशी लोगों के प्रति अपना दृढ़ समर्थन जाहिर करते हैं।’’ बांग्लादेश में पिछले छह महीनों में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और विदेशियों को निशाना बनाकर सुनियोजित हमला करने की घटनाएं सामने आयी हैं। टोनर ने कहा, ‘‘आतंकवाद से मुकाबला करने, हिंसक कट्टरपंथ से निपटने और ऐसे जघन्य कृत्य करने वालों को कानून के दायरे में लाने के बांग्लादेश के प्रयासों को लेकर अमेरिका का समर्थन जारी रहेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़