ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन

Trump Jr

डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई और ‘‘ जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वह अपने केबिन में पृथक-वास में हैं’’।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप जूनियर के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई और ‘‘ जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वह अपने केबिन में पृथक-वास में हैं’’।

इसे भी पढ़ें: बाइडन ने ट्रंप का चुनाव नतीजे स्वीकार नहीं करने को बताया गैर जिम्मेदाराना, कहा- दुनिया में जा रहा गलत संदेश

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब तक उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और वह कोविड-19 संबंधी सभी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’ ट्रंप जूनियर (42) से पहले उनके छोटे भाई बैरोन, पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़