ट्रम्प, हिलेरी ईस्ट कोस्ट प्राइमरी को जीतने के लिए अग्रसर

रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी के दावेदार क्रमश: डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज पांच राज्यों में हो रहे प्राइमरी में जीत के लिए अग्रसर हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका में ताजा चुनावी सर्वेक्षण की मानें तो रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी के अग्रणी दावेदार क्रमश: रियल एस्टेट कारोबारी डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज पांच राज्यों में हो रहे प्राइमरी में जीत के लिए अग्रसर हैं। इस जीत से न्यूयार्क के रहने वाले हिलेरी और ट्रम्प को अपने अपने प्राइमरी प्रतिद्वंद्वियों पर स्पष्ट बढ़त मिल जाएगी और इससे वे नवंबर में होने वाले आम चुनावों के लिए पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के और करीब आ जाएंगे।

चुनाव के बाद ही बराक ओबामा के अगले उत्तराधिकारी का फैसला होगा। सभी पांच राज्यों- मैरीलैंड, पेनसिलवेनिया, कनेक्टिकट, डेलावेयर और रोड आइलैंड में स्पष्ट जीत से हिलेरी और ट्रम्प के संभावित उम्मीदवार बनने की संभावना नहीं है, जबकि पिछले चुनाव में यहां हुए चुनाव में ही जीत हार का फैसला हो गया था। ट्रम्प को अब तक 845 डेलिगेट का समर्थन प्राप्त है और जरूरी 1,237 डेलिगेट के समर्थन के आंकड़े में अभी सैकड़ों डेलिगेट कम हैं। उनके बाद टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज को 559 डेलिगेट और गवर्नर जॉन कैसिच को महज 148 डेलिगेट का समर्थन हासिल है।

बहरहाल, जुलाई में क्लीवलैंड में होने वाले रिपब्लिकन कन्वेंशस ने पहले क्रूज और कैसिच के पास 1,237 डेलिगेट का समर्थन हासिल करने का कोई गणित मौजूद नहीं है। वहीं दूसरी ओर, हिलेरी ने प्राइमरी चुनाव में अब तक 1,428 डेलिगेट का समर्थन हासिल किया है और उनके बाद 1,153 डेलिगेट के समर्थन के साथ बर्नी सैंडर्स का स्थान आता है। डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी की दावेदारी के लिए कम से कम 384 डेलिगेट मैदान में हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी की दावेदारी के लिए 172 डेलिगेट मैदान में हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़