भारत के लिए रिपब्लिकन सांसद को ही ट्रंप ने हड़का दिया! H1बी वीजा को लेकर ऐसा क्या कह दिया था?

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Nov 15 2025 4:38PM

कुछ महीनों पहले ट्रंप प्रशासन ने सोचा था कि एच1 बी वीजा पर सख्ती कर दी जाएगी। इंडियन इंजीनियर्स को रोक दिया जाएगा और कंपनियां मजबूरी में अमेरिका में ही फैक्ट्रियां लगाएंगी। लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। इसलिए ट्रंप के भी होश ठिकाने आ गए हैं।

जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वो खुद उसी में गिरता है और आज वही कहावत अमेरिका पर फिट बैठ रही है। आज की खबर अमेरिका के लिए सबसे बड़ा झटका लेकर सामने आई है और भारत के लिए शानदार जीत के साथ दिन खुला है। क्योंकि जिस एच1 बी वीजा शक्ति को अमेरिकी सरकार अपनी जीत समझ रही थी वही अब उनके ही गले का फंदा बन चुकी है। गूगल हो, मॉइक्रोसॉफ्ट हो, डेल हो, एलजी हो और खेल का बड़ा मोड़ फोड़। सब ने ट्रंप की बात को हवा में उड़ा दिया और कह दिया है कि अगर भारतीय टैलेंट को रोकोगे तो हम अमेरिका नहीं इंडिया जाएंगे। कुछ महीनों पहले ट्रंप प्रशासन ने सोचा था कि एच1 बी वीजा पर सख्ती कर दी जाएगी। इंडियन इंजीनियर्स को रोक दिया जाएगा और कंपनियां मजबूरी में अमेरिका में ही फैक्ट्रियां लगाएंगी। लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। इसलिए ट्रंप के भी होश ठिकाने आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प से 1 बिलियन डॉलर के मानहानि विवाद पर BBC ने मांगी माफी, मानी अपनी गलती

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की करीबी और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कहा है कि जल्द ही विधेयक लाया जाएगा। रिपब्लिकन पार्टी की मार्जोरी का आरोप है कि एच-1 बी वीसा का दुरुपयोग हो रहा है। अमेरिका फर्स्ट की नीति के तहत एच-1 बी वीसा कैटेगरी को खत्म किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगले 10 साल तक हर साल 10 हजार डॉक्टरों को एच-1 बी वीसा जारी होंगे। बता दें कि अभी हर साल 85 हजार एच-1 बी वीसा में से लगभग 70% वीसा भारतीयों को जारी होते हैं। लेकिन ग्रीन का ये बयान अब उन्हें ही काफी महंगा पड़ रहा है। इस पर डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए और ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए माजोर्री के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन का समर्थन भी वापस ले लिया है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के कबूलनामे बाद ईरान का यूएन से कड़ा संदेश: अमेरिका-इजरायल को परमाणु हमलों का हिसाब देना होगा

पोस्ट लिखते हुए ट्रंप ने कहा मैं महान राज्य जॉर्जिया की कांग्रेस वुमन मार्जोरी टेलर ग्रीन के प्रति अपना समर्थन और अनुमोदन वापस ले रहा हूं।इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने 12 नवंबर को कहा था, अमेरिकियों के पास हर टैलेंट नहीं इसलिए एच-1 वीसा जरूरी है। अमेरिकी वित्त मंत्री बेसेंट ने 13 नवंबर को कहा था, विदेशी स्किल्ड वर्कर आएं, ट्रेनिंग दें और लौट जाएं। राष्ट्रपति ट्रम्प सितंबर में एच-1 बी वीसा फीस को 88 हजार रु. से बढ़ाकर 88 लाख रु. कर चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़