ट्रंप ने सेवानिवृत्त पायलटों को दोबारा ड्यूटी पर बुलाने के आदेश पर किए हस्ताक्षर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 21 2017 1:35PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे वायु सेना में पायलटों की कमी पूरी होगी। पेंटागन ने कहा है कि वायु सेना में बड़ी संख्या में पायलटों की कमी है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे वायु सेना में पायलटों की कमी पूरी होगी। पेंटागन ने कहा है कि वायु सेना में बड़ी संख्या में पायलटों की कमी है। यह शासकीय आदेश 9/11 हमले के बाद हुई आपातकालीन घोषणा में संशोधन करता है। इसके बाद सेवानिवृत्त हो चुके पायलटों को वायु सेना दोबारा बुला सकती है। पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना के कमांडर गैरी रॉस ने कहा कि वायु सेना में अभी तकरीबन 1,500 पायलटों की कमी है।
वर्तमान कानून के मुताबिक, वायु सेना सेवानिवृत्त हो चुके सिर्फ 25 पायलटों को दोबारा बुला सकती है। इस आदेश ने वायु सेना के साथ-साथ सेना की अन्य शाखाओं के लिए अधिकतम सीमा को समाप्त कर दिया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़