ट्रम्प ने रॉय मूर का किया समर्थन, डेमोक्रेट नेता कॉन्यर्स ने पद छोड़ा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे सीनेट उम्मीदवार रॉय मूर का दोबारा समर्थन किया है। वहीं इसी तरह के आरोपों का सामना कर रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जॉन कॉन्यर्स ने अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे सीनेट उम्मीदवार रॉय मूर का दोबारा समर्थन किया है। वहीं इसी तरह के आरोपों का सामना कर रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जॉन कॉन्यर्स ने अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा कि अलाबामा की सीनेट सीट पर मूर के विरोधी उम्मीदवार डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता डग जोंस अपराध, सेना और आव्रजन जैसे मुद्दों पर कमजोर है और अलाबामा के लोगों ने अगर अगले महीने होने वाले विशेष चुनाव में उनका समर्थन किया तो यह एक ‘‘विपदा साबित होगी।’’
ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्यों ने मूर के लिए अपना समर्थन वापस ले लिया। 70 साल के मूर पर यौन शोषण के कई आरोप लगे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 30 से 40 साल की उम्र के दौरान लड़कियों का यौन शोषण और यौन उत्पीड़न किया। पीड़िताओं में 14 साल तक की लड़कियां शामिल हैं।लेकिन हाल के समय में यौन शोषण के आरोपों से अमेरिका की दोनों मुख्य पार्टियां प्रभावित हुई हैं। डेमोक्रेट नेता और कांग्रेस के सबसे अनुभवी सदस्य जॉन कॉन्यर्स ने यौन शोषण के आरोपों के बीच सदन का एक शीर्ष पद छोड़ दिया। 88 साल के नेता ने कांग्रेस की न्यायिक समिति के रैंकिंग सदस्य के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
अन्य न्यूज़