ट्रंप जो कोशिश कर रहे उसके झांसे में न आएं लोगः ओबामा

[email protected] । Oct 15 2016 4:18PM

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देशवासियों से अपील की कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, देशवासी उसके झांसे में नहीं आएं।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देशवासियों से अपील की कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, देशवासी उसके झांसे में नहीं आएं क्योंकि यह सभी को अवसादग्रस्त कर देगा। ओबामा ने ओहायो के क्लीवलैंड में एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘आपको एक ऐसी महिला को चुनने का अवसर मिला है जो इस देश को बेहतर बनाने की कोशिश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देगी। इस आसान तर्क में मत फंसिए कि आपके मत का कोई महत्व नहीं है। ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके झांसे में नहीं आएं।’’

उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपनी बात के अंत में तर्क दिया था कि ‘‘आपके पास खोने के लिए क्या है? इसका उत्तर है: सब कुछ।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘हमने आज जो प्रगति की है वह इस समय मत पत्र में दांव पर है। सभ्यता मतपत्र पर है। सहिष्णुता मतपत्र पर है। शिष्टाचार मतपत्र है। ईमानदारी मतपत्र पर है। समानता मत पत्र पर है। दयालुता मत पत्र पर है। हमने पिछले आठ वर्षों में जो प्रगति की है, वह मतपत्र पर है। इस समय स्वयं लोकतंत्र मत पत्र पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यदि आप संदेश भेजना चाहते हैं तो इसे जोरदार तरीके से भेजें। प्रगति का संदेश भेजें। उम्मीद का संदेश भेजें। हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करके संदेश भेजें और हमारे बच्चों एवं शेष दुनिया को बताएं कि हम दुनिया में सबसे महान देश बने हुए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़