पगड़ी फाड़ी, बालों से खींचकर फुटपाथ पर घसीटा, कनाडा में सिख छात्र पर हमला

Turban
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 20 2023 6:59PM

पार्षद मोहिनी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमले के कुछ ही समय बाद सुना और गगनदीप से मिलने गईं। उन्होंने समाचार चैनल को बताया, जब मैंने उसे देखा तो मैं डर गई।पार्षद मोहिनी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमले के कुछ ही समय बाद सुना और गगनदीप से मिलने गईं। उन्होंने समाचार चैनल को बताया, जब मैंने उसे देखा तो मैं डर गई।

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सिख समुदा के एक छात्र पर हमले की एक नई घटना सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के एक 21 वर्षीय सिख छात्र पर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने हमला कर दिया। उसकी पगड़ी फाड़ दी गई और उसे बालों से पकड़कर फुटपाथ पर खींचा गया। सीटीवी न्यूज ने बताया कि गगनदीप सिंह पर उस समय हमला किया गया जब वह शुक्रवार रात घर जा रहे थे। पार्षद मोहिनी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमले के कुछ ही समय बाद सुना और गगनदीप से मिलने गईं। उन्होंने समाचार चैनल को बताया, "जब मैंने उसे देखा तो मैं डर गई। वह केवल नरम स्वर में बोल सकता था और वह अपना मुंह नहीं खोल सकता था। उसने कहा कि युवक की आंखें सूजी हुई थीं और स्पष्ट रूप से उसे काफी दर्द हो रहा था। 

इसे भी पढ़ें: Khalistan Protest: लंदन की घटना पर सिख समुदाय में नाराजगी, ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर विरोध किया प्रदर्शन

पार्षद का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि गगनदीप रात करीब 10:30 बजे किराने की खरीदारी के बाद घर जा रहा था, जब उसे बस में 12 से 15 अन्य युवाओं का एक समूह मिला। मोहिनी सिंह बताती हैं कि एक उपद्रवी समूह बस में था।  वे उसे परेशान करने लगे और उसकी ओर एक ‘विग’ फेंक दी। छात्र ने उनसे कहा कि उसे परेशान न करे, नहीं तो वह पुलिस को फोन कर देगा। हालांकि वे रुके नहीं और उसे परेशान करते रहे। इसके बाद गगनदीप बस से उतर गया। उन्होंने कहा कि वे भी उसके पीछे-पीछे उतर गए और बस के जाने का इंतजार करने लगे। इसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया उसके मुंह, पेट, हाथ और पैरो पर वार किया...उसकी पगड़ी उतार दी और उसे बालों से खींचकर सड़क किनारे गंदी बर्फ पर फेंक दिया।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़