ओबामा केयर पर अमेरिकी सीनेटर द्विदलीय समझौते पर पहुंचे

U.S. senators reach bipartisan deal on Obamacare Trump indicates support
अमेरिकी सीनेटरों ने घोषणा की है कि वह उस योजना को जारी रखने के लिए द्विदलीय समझौते पर पहुंच गए हैं जो स्वास्थ्य बीमा लेने के लिए कम आय वाले अमेरिकियों की मदद करती है।

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेटरों ने घोषणा की है कि वह उस योजना को जारी रखने के लिए द्विदलीय समझौते पर पहुंच गए हैं जो स्वास्थ्य बीमा लेने के लिए कम आय वाले अमेरिकियों की मदद करती है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी राजसहायता में कटौती की थी। जनवरी में राष्ट्रपति पद का प्रभार संभालने के बाद ट्रंप ने उन स्वास्थ्य सुधारों को खत्म करने की अपेक्षा जताई थी जो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में प्रभाव में आए थे।

इन सुधारों के तहत बिना बीमा वाले लाखों लोगों को चिकित्सकीय बीमा हासिल करने में आसानी हो गई थी। आम तौर पर ओबामाकेयर के नाम से चर्चित अफोर्डेबल केयर एक्ट को रद्द करना, ट्रंप के अभियान के प्रमुख वायदों में से एक था। ट्रंप ने ओबामाकेयर को “पूर्णत: आपदा” बताया था लेकिन उनकी रिपब्लिकन पार्टी इन सुधारों को निरस्त करने के प्रयास में असफल हो गई।

बहरहाल, ट्रंप ने ओबामाकेयर को सरकार की ओर से मिलने वाली बजटीय सहायता में कटौती की और पिछले हफ्ते घोषणा की कि प्रशासन बीमाकर्ताओं को किए जाने वाले भुगतान पर रोक लगाएगा। उन्होंने संकेत दिया कि वह द्विदलीय समझौते को “अल्पकालिक समझौते” के तौर पर समर्थन देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़