Breaking: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, मंत्रिमंडल में बगावत के बाद उठाया ये कदम

PM Boris Johnson
creative common
अभिनय आकाश । Jul 7 2022 1:59PM

जॉनसन अपने कई शीर्ष मंत्रियों के इस्तीफे के बावजूद सत्ता पर काबिज थे। गुरुवार को जिस व्यक्ति को उन्होंने 48 घंटे से कम समय पहले वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया था, उसने सार्वजनिक रूप से जॉनसन से जाने का आग्रह किया। र

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अपना इस्तीफा दे दिया। मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन अपने कई शीर्ष मंत्रियों के इस्तीफे के बावजूद सत्ता पर काबिज थे। गुरुवार को जिस व्यक्ति को उन्होंने 48 घंटे से कम समय पहले वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया था, उसने सार्वजनिक रूप से जॉनसन से जाने का आग्रह किया। रक्षा सचिव बेन वालेस ने भी जॉनसन से पद छोड़ने का आह्वान किया लेकिन कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए अपनी भूमिका में बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में गहराया राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे बोरिस जॉनसन, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

बोरिस जॉनसन की अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। अब तक चार कैबिनेट मंत्री समेत 40 से ज्यादा मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी शुरुआत वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे से हुई। दोनों ने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि बोरिस जॉनसन की लीडरशिप पर उन्हें भरोसा नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: राजीव चंद्रशेखर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग पर की बात

बता दें कि इससे पहले बोरिस जॉनसन के शीर्ष सहयोगियों में से एक ने बुधवार की शाम दावा किया कि वह ‘‘ बेहद उत्साहित हैं’’ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लिए परेशानियों का डटकर सामना करेंगे। वहीं गृह मंत्री प्रीति पटेल सहित मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री के कई करीबी अब उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़