जेलेंस्की ने रूस के साथ बातचीत की पेशकश का स्वागत किया

Ukraine President
जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ने बातचीत शुरू करने में मदद की पेशकश की है और ‘‘हम सिर्फ इसका स्वागत कर सकते हैं।’’

कीव| यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ बातचीत शुरू करने के प्रयासों का स्वागत किया है।

जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ने बातचीत शुरू करने में मदद की पेशकश की है और ‘‘हम सिर्फ इसका स्वागत कर सकते हैं।’’

रूस-यूक्रेन युद्ध को टालने के अभी तक के सभी कूटनीतिक प्रयास विफल रहे हैं। इससे पहले जेलेंस्की ने शुक्रवार को रूस से बातचीत की पेशकश की थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़