संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बोले, कोरोना से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करें नेता

United Nation
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोविड-19 के खतरे से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय नेताओं की एकजुटता के साथ ही निजी क्षेत्र, मानवाधिकार संगठनों एवं अन्य हिस्सेदारों को एक साथ आने का आह्वान किया।

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूरोपीय यूनियन के नेताओं समेत अन्य देशों से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर इससे निपटने की बात कही। गुतारेस ने एक वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही। उनके साथ सह-मेजबान के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसस और बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन आदि शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें: टेड्रोस अधानोम के इस्तीफे की मांग को WHO ने किया खारिज, अमेरिका से की वित्तीय मदद की अपील

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोविड-19 के खतरे से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय नेताओं की एकजुटता के साथ ही निजी क्षेत्र, मानवाधिकार संगठनों एवं अन्य हिस्सेदारों को एक साथ आने का आह्वान किया। गुतारेस ने कहा कि वैश्विक हालात के मद्देनजर लोगों के स्वास्थ्य को बचाने के लिए इतिहास में अब तक के सबसे बड़े प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जिंदगियां बचाने के लिए जूझ रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़