UNSC की बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र का बयान, महामारी को लेकर एकजुट रहने की अपील की

UNSC

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद से अपील करते हुये बृहस्पतिवार को कहा,‘‘इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है।’

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद से कोविड-19 महामारी से निपटने में एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने इसे ‘‘एक पीढ़ी की लड़ाई’’ करार दिया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार पार

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद से अपील करते हुये बृहस्पतिवार को कहा,‘‘इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है।’’ सत्र में भाग लेने वाले राजनयिकों ने एएफपी को गुतारेस के भाषण के बारे में जानकारी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़