अमेरिकी राजदूत ने जासूसी के आरोपी अमेरिकी नौसैनिक से रूस में मुलाकात की

us-ambassador-meets-with-us-naval-detectives-in-russia
[email protected] । Jan 3 2019 3:41PM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, राजदूत हंट्समैन ने वैलन के प्रति सहयोग प्रकट करते हुए उन्हें दूतावास की ओर से सहायता की पेशकश की। राजनयिक ने यह मुलाकात 48 वर्षीय वैलन को पांच दिन पहले मॉस्को में हिरासत में लिया जाने के बाद की।

मॉस्को। रूस में अमेरिकी राजदूत ने जासूसी के आरोपी पूर्व अमेरिकी नौसैनिक से बुधवार को मुलाकात की, जिसकी हिरासत ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजदूत जोन हंट्समैन ने मॉस्को के लेफोरतोवो कारागार में पॉल वेलन से मुलाकात की और बाद में उनके परिवार से टेलीफोन पर भी बात की।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान का दावा, LOC के पास गिराया दूसरा भारतीय जासूसी ड्रोन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, राजदूत हंट्समैन ने वैलन के प्रति सहयोग प्रकट करते हुए उन्हें दूतावास की ओर से सहायता की पेशकश की। राजनयिक ने यह मुलाकात 48 वर्षीय वैलन को पांच दिन पहले मॉस्को में हिरासत में लिया जाने के बाद की।

इसे भी पढ़ें- माली में शिकारियों-पशुपालकों के संघर्ष में 37 लोगों की मौत : सरकार

रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक अगर वैलन दोषी पाए गए तो उन्हें 20 साल तक की कैद की सजा हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़