ग्रीन कार्ड के लिए देश आधारित कोटा समाप्त होः अमेरिकी सांसद

US lawmaker calls for removal of quota in Green Card
[email protected] । Jul 13 2017 11:23AM

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कानूनी रूप से स्थायी निवास यानी अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिये देश-आधारित कोटा समाप्त करने की अपील की है।

वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कानूनी रूप से स्थायी निवास यानी अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिये देश-आधारित कोटा समाप्त करने की अपील की है। कंसास से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद केविन योडेर ने ग्रीन कार्ड के लिए मौजूदा देश-विशेष आधारित कोटा को भारत और चीन जैसे अधिक आबादी वाले देशों से यहां आने वाले लोगों के लिये अन्यायपूर्ण बताया है। इस सप्ताह जारी एक रपट के अनुसार भारत के कुशल प्रौद्योगिकी पेशेवरों या रोजगार श्रेणी के तहत अमेरिकी ग्रीन कार्ड हासिल करने की कोशिश कर रहे लोगों को इसके लिए औसतन 12 साल इंतजार करना पड़ता है।

योडेर के ‘फेयरनेस फोर हाई स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट’ पेश किया। इस विधेयक के सहप्रायोजक के रूप में अब तक कांग्रेस के 230 सदस्यों ने हस्ताक्षर किये हैं। इसे दोनों पार्टियों के करीब 100 से अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि इस विधेयक का उद्देश्य देश आधारित कोटा की मौजूदा मनमानी व्यवस्था को समाप्त करके वैध आव्रजन प्रणाली में सुधार करना है। योडेर ने कहा, ‘‘देश के आधार पर कोटा की मौजूदा व्यवस्था के तहत भारत एवं चीन जैसे बड़े देशों, जिनमें विश्व की जनसंख्या की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है, को अत्यंत कम आबादी वाले ग्रीनलैंड के समान ही वीजा मिलते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़