US : डेनवर में ट्रेन की चपेट में आने से पैदलयात्री की मौत

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 10 2023 9:53AM
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मौत के मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कोई आपराधिक मामला है या नहीं।
डेनवर। अमेरिका के डेनवर में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक पैदलयात्री की मौत हो गई। डेनवर पुलिस विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मौत के मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कोई आपराधिक मामला है या नहीं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की समिति ने कहा, Taiwan को China से गंभीर खतरा
विभाग ने जांच पूरी होने तक इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार किया है। मृतक की पहचान अब तक जारी नहीं की गई है। घटना डेनवर शहर के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ट्रेन सेवाओं के परिचालन में देरी हुई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












