अमेरिका ने क्यूबा के 161 प्रवासियों को स्वदेश भेजा

[email protected] । Aug 27 2016 11:29AM

अमेरिका ने क्यूबा के 161 प्रवासियों को वापस स्वदेश लौटा दिया है। इन प्रवासियों को समुद्र में ही रोका गया था। अमेरिकी तटरक्षक ने बताया कि इन्हें एक सप्ताह पहले पकड़ा गया था।

मियामी। अमेरिका ने क्यूबा के 161 प्रवासियों को वापस स्वदेश लौटा दिया है। इन प्रवासियों को समुद्र में ही रोका गया था। अमेरिकी तटरक्षक ने बताया कि इन्हें एक सप्ताह पहले उस वक्त पकड़ा गया था, जब इन्होंने समुद्र के रास्ते अमेरिका में दाखिल होने का प्रयास किया था। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक गश्ती नौकाओं ने सोमवार, बृहस्पतिवार और कल तीन अलग-अलग चक्करों में प्रवासियों को क्यूबा के बहिया डी कबानस पहुंचाया।

तटरक्षक बल के कैप्टन मार्क गॉर्डन ने शुक्रवार को कहा, ''हम नहीं चाहते कि समुद्र के रास्ते गैरकानूनी तरीके से कोई भी अमेरिका में दाखिल हो, क्योंकि ऐसा करने पर उनके सफल होने की संभावना बहुत ही कम होती है और उनकी जान खतरे में पड़ जाती है।’’ उन्होंने कहा, ''फ्लोरिडा स्ट्रेट में अवैध प्रवासियों के लिए नौवहन अत्यंत खतरनाक हो सकता है और उनके घायल होने या मारे जाने का खतरा बना रहता है।’’ दिसंबर 2014 में वाशिंगटन और हवाना ने घोषणा की थी कि वह अपने संबंध सामान्य करेंगे। इसके बाद से तटरक्षक ने भूमि और समुद्र के रास्ते अमेरिका आने वाले क्यूबाई नागरिकों की संख्या में वृद्धि देखी है।

अमेरिका पहुंचे क्यूबा प्रवासियों के लिए अभी भी शीत युद्ध काल की नीति चल रही है और उनके निवास और नागरिकता के मुद्दों को तेजी से निपटाया जाता है। कईयों को डर है कि इसमें बदलाव हो सकता है क्योंकि वॉशिंगटन और हवाना ने दिसंबर 2014 से अपने संबंध सामान्य करने के प्रयास शुरू करने की बात कही थी। अमेरिकी तटरक्षकों ने एक अक्तूबर से अब तक अमेरिकी तटों पर पहुंचना चाह रहे कम से कम 6,318 क्यूबाईयों को पंजीकृत किया जबकि वित्त वर्ष 2015 में फ्लोरिडा स्ट्रेट्स, कैरेबिया और अटलांटिक में 4,473 प्रवासियों को पकड़ा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़