सीरिया मुद्दे पर रूस के साथ सहयोग करेगा अमेरिका
ट्रंप प्रशासन ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह का मुकाबला करने के लिए रूस या ‘‘किसी और देश’’ के साथ सहयोग करने के लिए दरवाजे खोल दिये हैं।
वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह का मुकाबला करने के लिए रूस या ‘‘किसी और देश’’ के साथ सहयोग करने के लिए दरवाजे खोल दिये हैं। इस रणनीति से सीरिया में रूस के साथ सैन्य कार्रवाई में सहयोग नहीं करने के अमेरिका के निर्णय में बदलाव आने के संकेत मिले हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, ‘‘अगर किसी देश के साथ मिलकर आईएसआईएस के साथ मुकाबला किया जा सकता है तब फिर चाहे वह देश रूस हो या कोई अन्य हो, तो हम उसके साथ सहयोग करेंगे।’’
स्पाइसर से जब यह पूछा गया कि क्या इस नीति के तहत सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के साथ भी मिलकर काम किया जाएगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करने जा रहे है जो आईएसआईएस को हराने का ढोंग कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि नागरिकों के मारे जाने को लेकर असद की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई है। स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप ने पहले ही रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से इस बात की समीक्षा करने के लिए कहा था कि इस्लामिक स्टेट से मुकाबला करने के लिए अमेरिकी रणनीति में किस तरह से बदलाव किये जा सकते हैं।
अन्य न्यूज़