पद त्याग चुके पोप बेनडिक्ट 16वें का स्वास्थ्य ‘खराब’ हो रहा : वेटिकन

Pope Benedict XVI
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वेटिकन के प्रवक्ता मेट्टियो ब्रूनी ने बताया कि पोप फ्रांसिस बुधवार को अपने पूर्ववर्ती से मिलने वेटकन ग्रांउड स्थित मोंटेसरी गए जहां पर अवकाश प्राप्त पोप फरवरी 2013 में पद छोड़ने के बाद से रह रहे हैं।

पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें की उम्र संबंधित समस्याओं के कारण सेहत खराब हो रही है और डॉक्टर95 वर्षीय पूर्व पोप की सेहत पर नजर रखे हुए हैं। वेटिकन ने बुधवार को यह जानकारी दी। वेटिकन के प्रवक्ता मेट्टियो ब्रूनी ने बताया कि पोप फ्रांसिस बुधवार को अपने पूर्ववर्ती से मिलने वेटकन ग्रांउड स्थित मोंटेसरी गए जहां पर अवकाश प्राप्त पोप फरवरी 2013 में पद छोड़ने के बाद से रह रहे हैं। इससे पहले पोप फ्रांसिस ने पोप एमिरेटस के लिए अनुयायियों से प्रार्थना करने की अपील की थी।

ब्रूनी ने लिखित बयान में कहा, ‘‘एमिरेट्स पोप की सेहत की जहां तक स्थिति है, तो पोप फ्रांसिस ने आज सुबह प्रार्थना करने की अपील की। मैं पुष्टि कर सकता हूं कि आखिरी समय में उम्र की वजह से स्वास्थ्य खराब हो रहा है।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘इस वक्त स्थिति नियंत्रण में है और डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस ने बुधवार को वेटिकन सभागार मेंपारंपरिक संबोधन के बाद कहा कि बेनडिक्ट ‘बहुत बीमार’ हैं और अनुयायियों से अवकाश प्राप्त पोप के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

पोप फ्रांसिस ने बेनडिक्ट की स्थिति की विस्तृत जानकारी नहीं दी।छह सौ साल के इतिहास में पहली बार फरवरी 2013 में बेनडिक्ट ने पोप पद से इस्तीफा दिया था। वह 95 साल के हैं और वेटिकन ग्राउंट के कॉनवेट में रह रहे हैं। पूर्व पोप की सेहत में हाल के सालों में बहुत गिरावट आई है। पोप पद छोड़ने के बाद बेनडिक्ट अपना समय प्रार्थना और ध्यान में बिता रहे हैं। पोप फ्रांसिस ने एक घंटे के संबोधन के अंत में कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एमिरेटस पोप बेनडिक्ट के लिए विशेष प्रार्थना करें, जो शांत अवस्था में हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह बहुत बीमार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़