Pakistan बहुत चालाक देश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार्ली किर्क ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी थी क्या सलाह

Charlie
Charlie Kirk Youtube
अभिनय आकाश । Sep 12 2025 12:08PM

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव का जिक्र करते हुए, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के जवाबी हमलों के बारे में चार्ली किर्क ने मई में अपलोड किए गए अपने पॉडकास्ट का शीर्षक भारत में क्या हो रहा है दिया था।

पॉडकास्टर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की यूटा कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। किर्क ने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष पर टिप्पणी की थी। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव का जिक्र करते हुए, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के जवाबी हमलों के बारे में चार्ली किर्क ने मई में अपलोड किए गए अपने पॉडकास्ट का शीर्षक भारत में क्या हो रहा है दिया था। इस पॉडकास्ट में किर्क ने भारत और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश युद्ध के कगार पर हैं।  

इसे भी पढ़ें: कोई औचित्य नहीं...चार्ली किर्क की हत्या पर फूटा दुनिया का गुस्सा

उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया और उसे एक धूर्त एक्टर करार दिया था। वहीं भारत को एक बड़े पैमाने पर हिंदू बहुल राष्ट्र बताते हुए उन्होंने कहा था कि इस हमले से वो गुस्से में है। पाकिस्तान में नौ विभिन्न स्थानों पर एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए किर्क ने दावा किया कि दर्जनों लोग मारे गए और दोनों पक्षों के विमान नष्ट हो गए। किर्क ने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, लेकिन उन्होंने तर्क दिया कि पारस्परिक रूप से सुनिश्चित विनाश (एमएडी) के सिद्धांत के कारण परमाणु हमले में वृद्धि की संभावना नहीं है। बता दें कि 22 अप्रैल को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी के मैदानी इलाके में पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: मैं बहुत गुस्से में हूं...कौन थे ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क? भीड़ के सामने गोली मारकर की गई हत्या

किर्क ने आगे ज़ोर देकर कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष अमेरिका का नहीं है।  उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि हम भारत का थोड़ा-बहुत समर्थन इसलिए करते हों क्योंकि वे इस्लामी आतंकवाद का जवाब दे रहे हैं, लेकिन यह नैतिक समर्थन से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। बस इतना ही। यह हमारा युद्ध नहीं है... यह हमारा संघर्ष नहीं है जिसमें हम शामिल हों। उन्होंने वाशिंगटन में सैन्य हस्तक्षेप की मांग करने वाली आवाज़ों के ख़िलाफ़ चेतावनी दी, और जॉन बोल्टन और लिंडसे ग्राहम जैसे आक्रामक नेताओं का नाम लेते हुए कहा था कि बस हो गया। यह हमारी लड़ाई नहीं है, यह हमारा क्षेत्र नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़