आने वाली है दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी, नहीं लगेगा कोई इनकम टैक्स!

bitcoin
निधि अविनाश । Nov 23 2021 4:50PM

सिटी पूरा एरियल व्यू बिटकॉइन जैसा दिखेगा। इस शहर में एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। साल 2022 में अल सल्वाडोर में प्रारंभिक बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई जा जाएगी। बता दें कि, नागरिकों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया है, नायिब बुकेले भी इस बिटकॉइन सिटी का ऐलान करते हुए काफी उत्साहित दिखे और नागरिक जश्न मनाते देखे गए।

मध्य अमेरिका में देश अल सल्वाडोर (El Salvador) ने दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाने की योजना बनाई है। बिटकॉइन सिटी में वह सबकुछ होगा जिसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते है। इस शहर में रिहायशी इलाका, कमर्शियल एरिया, समेत कई तरह के सर्विसेज़, म्यूजियम, इंटरनेटमेंट के साधन, एयरपोर्ट, पोर्ट, रेल सबकुछ शामिल होगा।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं पर हिजाब से लगाम कसने के बाद अब आदमियों की बारी, प्राइवेट पार्ट दिखाने वाले एक्टरों पर तालिबान ने लगाया बैन

बता दें कि, अल सल्वाडोर के प्रेसीडेंट (राष्ट्राध्यक्ष) नायिब बुकेले ने इसकी घोषणा लेटिन अमेरिकन बिटकॉइन एंड ब्लॉकचेन कॉन्फ्रेंस के दौरान की। बता दें कि, ला यूनियन के पूर्वी क्षेत्र में ज्वालामुखी के द्वारा जियोथर्मल पावर सप्लाई होगी। इस शहर में केवल वेल्यू ऐडेड टैक्स लगाया जाएगा और कोई भी इनकम टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स या पेरोल टैक्स नहीं लगाया जाएगा। प्रेसीडेंट नायिब बुकेले ने अपने भाषण में कहा कि, निवेश करने के साथ-साथ पैसे कमाएं। यह पूरी तरह से इकोलॉजिकल सिटी है।

पूरे शहर में मिलेगी पावर

बुकेले ने बताया कि, पूरे शहर में बिजली दी जाएगी और माइनिंग के लिए बिजली की कोई कमी नहीं होगी। दो दशक तक अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल करके बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने वाली यह दुनिया का सबसे पहला देश बना है। बुकेले ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सूचित करते हुए कहा कि, यह सिटी पूरा एरियल व्यू बिटकॉइन जैसा दिखेगा। इस शहर में एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। साल 2022 में अल सल्वाडोर में प्रारंभिक बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई जा जाएगी। बता दें कि, नागरिकों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया है, नायिब बुकेले भी इस बिटकॉइन सिटी का ऐलान करते हुए काफी उत्साहित दिखे और नागरिक जश्न मनाते देखे गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़